रांची. झारखंड सरकार के अभियान की अनूठी पहल के जवाब में – ‘रांची केर्स: मिशन वन मिलियन स्माइल्स’, एनटीपीसी कोल माइनिंग मुख्यालय, रांची के कर्मचारियों ने स्वेच्छा से इस अवसर पर कदम रखा और स्वेटर, जैकेट, शॉल, कंबल सहित सर्दियों के कपड़े दान किए. रांची जिला प्रशासन ने जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़े और मास्क प्रदान करके लक्ष्य के साथ पहल की, ताकि यह सर्दी जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान ला सके. कल शीतकालीन कपड़े एनटीपीसी कोल माइनिंग मुख्यालय, रांची के कार्यालय में उप आयुक्त कार्यालय द्वारा सौंपे गए. एनटीपीसी, कोल माइनिंग मुख्यालय, रांची के प्रमुख श्री सरिपुत्त मिश्रा की प्रेरणा से एनटीपीसी द्वारा इस महान कार्य को अंजाम दिया गया.
Home / National / एनटीपीसी सीएमएचक्यू द्वारा ‘रांची केर्स: मिशन वन मिलियन स्माइल्स’ के लिए स्वैच्छिक दान
Check Also
हाइवे पर आवारा पशुओं की चुनौती से निपटने के लिए एनएचएआई की बड़ी पहल, बनेंगे आश्रय स्थल
एनएचएआई ने मवेशी आश्रयों के निर्माण और रखरखाव के लिए मेसर्स गवर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के …