
मालकानगिरि. मालकानगिरि के जिलाधिकारी मनीष अग्रवाल और उनके तीन सहयोगियों पर पुलिस ने उनके निजी सहायक (पीए) देवनारायण पंडा की हत्या के आरोप में दर्ज किया है. रिपोर्टों के अनुसार, हत्या का मामला अदालत द्वारा पंडा के परिवार की दलील सुनने के बाद अग्रवाल और उसके तीन साथियों पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिया गया था. मृतक देवनारायण की पत्नी बनजा पंडा ने मामले के संबंध में अग्रवाल और तीन अन्य के खिलाफ जिला सब डिविजनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (एसडीजेएम) की अदालत में एफआईआर दर्ज कराई थी. सूत्रों ने कहा कि अग्रवाल पर आईपीसी की धारा 302, 506, 201, 204, 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
अन्य तीन आरोपियों की पहचान वी वेणु, कलेक्ट्रेट के डीईओ, प्रकाश स्वाईं, कलेक्ट्रेट में स्टेनो और सेवानिवृत्त ओडिशा राजस्व सेवा अधिकारी भगवान पाणिग्रही.
उल्लेखनीय रूप से पिछले साल 27 दिसंबर को देवनारायण लापता हो गए थे और अगले दिन उनका शव सतिगुड़ा बांध से बरामद किया गया था. उसकी मोटरसाइकिल और हेलमेट बांध के पास पड़े मिले.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
