नई दिल्ली. देश में 6 दिनों के अंतराल के बाद कोविद संक्रमण के नए मामले आज 40,000 से कम रहे। पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसे मामलों की संख्या 38,073 रही। लगातार तीसरे दिन कोविद के नए मामले 50,000 से कम रहे।
पिछले 3-4 दिनों के दौरान दुनिया के कई देशों में कोविद संक्रमण के रोजाना आ रहे एक लाख नए मामलों को देखते हुए, भारत में स्थिति काफी बेहतर है।
पिछले कुछ सप्ताह के दौरान देश में कोविड के नए सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही है।
पिछले 24 घंटों के दौरान लगातार 38वें दिन कोविद के नए सक्रिय मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या आज 42,033 रही।
कुल सक्रिय मामले घटकर 5,05,265 रह गए है। देश में कोविद संक्रमण के कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों का हिस्सा घटकर 5.88 प्रतिशत रह गया है।
संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ते हुए 92.64 प्रतिशत पर पहुंच गई है। अब तक कुल 79,59,406 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। सक्रिय रूप से संक्रमित और संक्रमण मुक्त हुए लोगों के बीच का अंतर बढ़कर 74,54,141 हो गया है।
संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों के 78 प्रतिशत नए मामले 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से है।
दिल्ली में सबसे ज्यादा 7,014 कोविड के मरीज एक दिन स्वस्थ हुए। केरल में यह संख्या 5,983 और पश्चिम बंगाल में 4,396 रही।
72 प्रतिशत कोविद के नए मामले 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से हैं।
दिल्ली में कोविद संक्रमण से सबसे ज्यादा 5,983 नए मामले सामने आए है जो कि पिछले दिन के 7,745 मामलों की तुलना में कम रहे। पश्चिम बंगाल में 3,907 नए मामले सामने आए है। केरल में दैनिक आधार पर कोविद संक्रमण के मामले लगातार घट रहे है। यह कम होकर 3,593 रह गए हैं। महाराष्ट्र में भी इनमें कमी आ रही है। राज्य में ऐसे नए मामलों की संख्या घटकर 3,277 रह गई। हालांकि इसके बावजूद संक्रमण के रोजाना नए मामलों को देखा जाए तो महाराष्ट्र का स्थान तीसरे और चौथे नंबर पर है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 448 लोगों की मौत हो चुकी है। आज लगातार दूसरे दिन कोविद से मरने वालों की संख्या 500 से कम रही।
कोविद से मरने वाले लोगों में से 78 प्रतिशत 10 राज्यों/कें द्रशासित प्रदेशों से रहे। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 85 लोगों की मौत हुई, हालांकि इसके बावजूद राज्य में कोविड संक्रमण से मौत के मामले घटकर 18.97 प्रतिशत रह गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 71 लोगों की कोविद से मौत हुई है जबकि पश्चिम बंगाल में यह संख्या 56 रही।
Check Also
भाजपा का आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा-देशविरोधी ताकतों के साथ हैं केजरीवाल
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) पर निशाना साधते हुए कहा …