नई दिल्ली. भारत में पिछले 24 घंटों में 45,674 लोगों को कोविद-19 से संक्रमित पाये जाने के साथ प्रतिदिन 50,000 से कम मामले सामने आए हैं। प्रतिदिन नए मामलों में लगातार कमी हो रही है।
कोविद-19 के नये मामलों की तुलना में अधिक संख्या में संक्रमण से मुक्त लोगों के बढ़ते मामले के बीच पिछले 24 घंटों में 49,082 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए। यह रुख आज 37वें दिन जारी रहा। इसने संक्रमित मामलों की संख्या में कमी लाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो फिलहाल 5.12 लाख है।
देश में आज कोविद-19 से संक्रमित मामलों की संख्या 5,12,665 है। ये मामले देश के अब तक के कुल संक्रमित मामलों का केवल 6.03 प्रतिशत हैं, जो मामलों में निरंतर गिरावट के सूचक हैं।
देश में 78,68,968 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से कोविद-19 से संक्रमण मुक्त होने की दर 92.49 प्रतिशत है। संक्रमण से मुक्त लोगों के मामलों तथा संक्रमित मरीजों के मामलों के बीच फिलहाल 73,56,303 का अंतर है। यह अंतर निरंतर बढ़ रहा है।
संक्रमण से मुक्त होने वाले नए मामलों में 76 प्रतिशत मामले 10 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में पाये गए हैं।
महाराष्ट्र को पीछे छोड़कर केरल एक दिन में अधिकतम संख्या में संक्रमण से मुक्त होने वाला राज्य बन गया है। पिछले 24 घंटों में केरल में 7,120 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए, इसके बाद 6,478 मामलों के साथ महाराष्ट्र का दूसरा स्थान है।
नए मामलों का 76 प्रतिशत हिस्सा 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से है।
पिछले 24 घंटों में केरल में 7,201 मामले सामने आए, इसके बाद 6,953 मामलों के साथ दिल्ली का स्थान है। कल 3,959 नये मामलों के साथ महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में मौतों के 559 मामले सामने आए हैं।
इसमें से 10 राज्यों में लगभग 79 प्रतिशत मौतों के मामले सामने आए। महाराष्ट्र से 26.8 प्रतिशत से अधिक नई मौतों के मामले (150 मौत) सामने आए। इसके बाद 79 और 58 मौतों के नए मामलों के साथ क्रमशः दिल्ली एवं पश्चिम बंगाल का स्थान है।
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …