भुवनेश्वर. ओडिशा की पहली महिला कलेक्टर चंद्रमणि नारायण स्वामी का आज भुवनेश्वर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. उन्होंने रविवार को सुबह करीब 1.30 बजे अंतिम सांस ली. वह 81 वर्ष की थीं. ओडिशा-कैडर की आईएएस अधिकारी ने वर्ष 1964 में पुरी जिले में सहायक कलेक्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. बाद में वह गंजाम जिले में एडीएम और कलाहांडी जिले में कलेक्टर का पदभार भी संभाला. चंद्रमणि नारायण स्वामी ने अपने करियर के दौरान प्रमुख पदों पर ओडिशा सरकार में सेवा दी. उसने सामान्य प्रशासन विभाग में विभिन्न पदों में 7 वर्ष और स्वास्थ्य विभाग में 4 वर्ष सेवा की. उन्हें कृषि, पंचायतीराज और राजस्व विभागों में विभिन्न सचिव पदों पर भी नियुक्त किया गया था. वह केंद्रीय सतर्कता आयोग में 6 साल की प्रतिनियुक्ति पर थीं. उन्होंने ओडिशा में बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था. स्वामी ने अपनी माँ और चाची के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए वर्ष 1994 में सेवा से वीआरएस लेना पसंद किया. उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी हैं. कई कविताओं, लघु कथाओं और उपन्यासों का अंग्रेजी में अनुवाद भी किया है. केरल की मूल निवासी स्वामी ने अपनी सेवा के दौरान और सेवानिवृत्ति के बाद भी ओडिशा में ही रह रही थीं.
Check Also
महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में
तलाश के लिए कर्नाटक ने से भेजी गईं चार पुलिस टीमें पुलिस ने 2-3 लोगों …