
भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हरिवंश नारायण सिंह को राज्यसभा में उपसभापति चुने जाने पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है. उन्होंने यह शुभकामनाएं ट्विट कर दी है. उन्होंने लिखा है कि आपके नेतृत्व में सदन संविधान में निहित लोकतांत्रिक मूल्यों और सिद्धांतों के सच्चे संरक्षक के रूप में कार्य करेगा. उल्लेखनीय है कि बीजू जनता दल ने हरिवंश नारायण सिंह को समर्थन दिया था. इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजद सुप्रीमो और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की थी. इसके बाद बीजू जनता दल ने हरिवंश नारायण सिंह को समर्थन देने की घोषणा की थी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
