भुवनेश्वर. बाघ व हाथी जैसे जंगली जानवरों की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री मोदी व उनकी सरकार लगातार कार्य कर रही है. ओडिशा में टाइगर व एलिफैंट प्रोजेक्ट के लिए केन्द्र सरकार ने 2019 से 2021 तक 36 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान की है. केन्द्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय प्रायोजित योजना में 2019-21 के बीच टाइगर प्रोजक्ट में ओडिशा को 26.87 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है. इसमें से सातकोशिया व शिमिलिपाल बाघ अभयारण्य के लिए क्रमशः 11.19 तथा 15.68 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई है.
ओडिशा को हाथी परियोजना में अस अवधि में 9.68 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है. हाथियों के संरक्षण तथा उनके हैबिटाट के लिए उनके आस-पास हने वाले लोगों में सहनशीलता के लिए यह राशि प्रदान की गई है.