भुवनेश्वर. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी तथा तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद ए चेल्ला कुमार कोरोना संक्रमित हो गये हैं. उन्होंने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पिछले कुछ दिनों से उनसे संपर्क में आये लोग अपना परीक्षण कराने के साथ साथ सतर्कता बरतें. उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें ओडिशा के प्रभारी के रुप में नियुक्त किया था. इससे पहले पार्टी के महासचिव जीतेन्द्र सिंह प्रभारी थे. उन्हें हटाकर चेल्ला कुमार को प्रभारी बनाया गया था.
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …