Home / National / धर्मेन्द्र प्रधान के पत्र के बाद ओडिशा से तीन ट्रेनें चलाने की घोषणा

धर्मेन्द्र प्रधान के पत्र के बाद ओडिशा से तीन ट्रेनें चलाने की घोषणा

  •  प्रधानमंत्री व केन्द्रीय रेल मंत्री को दिया धन्यवाद

भुवनेश्वर. प्रवासी श्रमिकों के लौटने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखने के बाद रेलवे मंत्रालय ने ओडिशा से अहमदाबाद, सूरत समेत तीन स्थानों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी. प्रधान ने तीन विशेष ट्रेन चलाये जाने के रेलवे के निर्णय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद दिया है. प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि आगामी 12 सितंबर से ओडिशा से तीन ट्रेनें पुरी से अहमदाबाद, पुरी से गांधीधाम व पुरी से ओखा स्टेशन के लिए चलेंगी. इससे विभिन्न राज्यों में कार्य के लिए जाने वाले प्रवासी श्रमिकों को अपने कार्यक्षेत्र में लौटने में सुविधा होगी. उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार को केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया था. उन्होने पत्र लिखकर कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था को पुनः पटरी पर लाने तथा प्रवासी ओड़िया लोगों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए ओडिशा से गुजरात,कर्नाटक व महाराष्ट्र जैसे राज्यों के लिए फिर से एक बार श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलायी जाए. इस पत्र में प्रधान ने कहा था कि गंजाम जिले में रहने वाले प्रवासी ओड़िया लोगों ने मुझसे गुजरात व अन्य राज्यों के लिए रेल सेवा फिर से शुरू कराने का आग्रह किया था. आजीविका के अवसरों की कमी के कारण वे फिर से अपने कार्य क्षेत्र में लौटना चाहते हैं और इसमें उन्हें दिक्कतें आ रही हैं. अतः इन राज्यों के लिए पुनः श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलायी जाए.

Share this news

About desk

Check Also

वन सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी, देश के वन एवं वृक्ष आवरण में 1445 वर्ग किमी की वृद्धि

नई दिल्ली। भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023 के मुताबिक देश के वन एवं वृक्ष आवरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *