Home / National / महाप्रभु के ही मंदिर में महाप्रसाद की कालाबाजारी का खुलासा

महाप्रभु के ही मंदिर में महाप्रसाद की कालाबाजारी का खुलासा

  • संध्या धूप के बाद चार हांडी महाप्रसाद बरामद

  • नियमों को ठेंगा दिखाकर लिया गया था महाप्रसाद आर्डर

  • सांढ और बंदरों को खिलाया गया

  • श्रीमंदिर की नीतियां प्रभावित कर रही हैं सेवायतों की मनमानी

महाप्रभु की फाइल फोटो।

प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी

महाधाम पुरी में महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के ही मंदिर में उनके ही महाप्रसाद की कालाबाजारी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार को संध्या धूप के बाद चार हांडी महाप्रसाद बरामद किया गया है, जबकि शाम के समय महाप्रसाद का आर्डर लेने की मनाही है. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, आज शाम को संध्या धूप के बाद जैसे ही ये प्रसाद बाहर भेजने का प्रयास किया जा रहा था, वैसे ही श्रीमंदिर के कमांडर रवि मिश्र ने इसे पकड़ लिया. बताया जाता है कि इसके बाद उन्होंने इस महाप्रसाद को अनाथ बच्चों को खाने के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन वहां से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला. इस कारण इस महाप्रसाद को श्रीमंदिर क्षेत्र में घूम रहे सांढों और बंदरों को खिला दिया गया. सूत्रों ने बताया कि शाम के समय सेवायतों को मंदिर से बाहर से महाप्रसाद का आर्डर लेने से मना किया गया है, क्यों इससे महाप्रसाद बनाने में विलंब होता है. शनिवार रात की नीति में महाप्रभु की नीति में विध्न आने का कारण भी अधिक महाप्रसाद का बनाना ही बताया जा रहा है. इस कारण आज मंदिर परिसर में अधिकारियों की सक्रियता रही, जिससे चार हांडी महाप्रसाद कमांडर ने धर-दबोचा.

Share this news

About desk

Check Also

नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज

पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *