-
पुलिस के साथ छापेमारी में काफी मात्रा में देसी शराब बरामद

सिलीगुड़ी. दार्जिलिंग आबकारी विभाग चार सर्कल, जलपाईगुड़ी आबकारी विभाग और बागडोगरा पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को बागडोगरा गोसाईपुर के धीमाल जोत इलाके में धापेमारी की गयी. इस दौरान भारी मात्रा में चुलाई शराब बरामद की गई. इसके साथ ही शराब बनाने वाले सभी जगहों को नष्ट कर दिया गया. इस अभियान के दौरान बागडोगरा पुलिस और कॉम्बैकट फोर्स के सदस्य मौजूद थे. बागडोगरा आबकारी विभाग के ओसी सुभाष हलदर ने कहा कि बागडोगरा पुलिस ओसी दीपंकर गोस्वामी की मदद से सफलता हासिल की गई. इस अभियान में कुल 10,000 लीटर चुलाई शराब बनाने की सामग्री और 400 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
