-
पत्रकार रतन सिंह की हत्या की कड़ी निन्दा
-
काशी पत्रकार संघ ने हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की
वाराणसी। बलिया में पत्रकार रतन सिंह की हत्या की कड़ी निन्दा करते हुये काशी पत्रकार संघ ने हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ‘‘पत्रकार सुरक्षा कानून’’ बनाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजनाथ तिवारी व महामंत्री मनोज श्रीवास्तव ने कहा है कि बलिया में पत्रकार रतन सिंह की हत्या बेहद गम्भीर घटना है। काशी पत्रकार संघ इसकी घोर निन्दा करते हुये इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करता है। प्रदेश में इन दिनों पत्रकारों पर लगातार हमले की घटनाएं हो रही हैं। कई पत्रकारों की हत्या भी हो चुकी है। इन घटनाओं से पत्रकार अपने आपको काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। काशी पत्रकार संघ ने पूर्व में भी आपको पत्र भेज कर पत्रकारों के लिए अलग से ‘‘पत्रकार सुरक्षा कानून’’ बनाने की मांग की थी। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है। महोदय, ऐसी परिस्थितियों में ‘‘पत्रकार सुरक्षा कानून’’ कानून बनना बेहद जरूरी है। इसे अविलम्ब लागू किया जाय ताकि पत्रकार निर्भय होकर कामकाज कर सकें।