Home / National / पारंपरिक चिकित्सा पर  द्वितीय डब्ल्यूएचओ वैश्विक शिखर सम्मेलन  17 दिसंबर से

पारंपरिक चिकित्सा पर  द्वितीय डब्ल्यूएचओ वैश्विक शिखर सम्मेलन  17 दिसंबर से

चेन्नई।होम्योपैथी विकलांग अनुसंधान संस्थान चेन्नई तथा केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सलाहकार और सहायक निदेशक (सेवानिवृत्त) डॉ कोल्ली राजू ने एचआरआईडी चेन्नई की प्रयोगशाला तकनीशियन

श्रीमती चित्रा भास्करन  के साथ अतिरिक्त महानिदेशक, प्रेस सूचना ब्यूरो, स्वामी शिवानंद सलाई, (चेन्नई)  के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पारंपरिक चिकित्सा पर प्रस्तावित द्वितीय डब्ल्यूएचओ वैश्विक शिखर सम्मेलन पर प्रकाश डाला।  जैसाकि विदित है कि आयुष मंत्रालय, भारत सरकार  की मेजबानी में आगामी 17 से 19 दिसंबर तक भारत मंडपम नई दिल्ली में   वैश्विक शिखर सम्मेलन विनिश्चित है। यह संवाददाता सम्मेलन भारत सरकार के निदेशक अनुसार  जनता  को प्रस्तावित इस द्वितीय डब्ल्यूएचओ सम्मेलन के प्रति जागरूक करना   है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रारंभ में पी.आई.बी.(चेन्नई) के मुख्य मीडिया और संचार अधिकारी थिरु.ए.अझागु दुरई  द्वारा स्वागत किया गया।   होम्योपैथिक अनुसंधान संस्थान फॉर डिसेबिलिटीज (चेन्नई) के सलाहकार डॉ कोल्ली राजू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस सम्मेलन की जरूरत  के बारे में बताया और प्रेस को सूचित किया ।

भारत सरकार के आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने आगामी 17 से 19 दिसंबर  को भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित होने वाले दूसरे डब्ल्यूएचओ ग्लोबल समिट ऑन ट्रेडिशनल मेडिसिन  पर राष्ट्रीय मीडिया केंद्र नई दिल्ली में  प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया । भारत सरकार के आयुष मंत्री ने कहा कि पारंपरिक चिकित्सा पर दूसरा डब्ल्यूएचओ ग्लोबल समिट, सर्वे भवंतु, सुखिनः, सर्वे संत निरामयाः के भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप मानवता के स्वास्थ्य, खुशी और कल्याण के लिए पारंपरिक चिकित्सा  के सामूहिक वैश्विक प्रयास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। श्री जाधव  ने बताया कि इस वर्ष शिखर सम्मेलन का उद्देश्य पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में संतुलन बहाल करना है।

उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन 100  से अधिक देशों के मंत्रियों, नीति निर्माताओं, वैश्विक स्वास्थ्य नेताओं, शोधकर्ताओं, विशेषज्ञों, उद्योग प्रतिनिधियों और चिकित्सकों को एक साथ लाएगा। माननीय मंत्री ने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री  19 दिसंबर  को शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भाग लेंगे। डॉ कोल्ली राजू ने केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के माध्यम से 1978 से अपने 29 अनुसंधान संस्थानों और पूरे भारत में अनुसंधान इकाइयों के माध्यम से चल रही गतिविधियों और विभिन्न अनुसंधान कार्यक्रमों के बारे में भी बताया। उन्होंने होम्योपैथिक रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर डिसेबिलिटीज चेन्नई की गतिविधियों और सौंपी गईअपनी शोध परियोजनाओं के बारे में भी बताया।

इस संवाददाता सम्मेलन में दूरदर्शन केंद्र चेन्नई, ऑल इंडिया रेडियो चेन्नई, जया टीवी चेन्नई, वेलचुम टीवी और तेलुगु समाचार टाइम रिपोर्टर, दिना तांती रिपोर्टर समेत कई अन्य संवाददाताओं ने भाग लिया। श्रीमती चित्रा भास्कर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

कांग्रेस 5 जनवरी से करेगी मनरेगा बचाओ देशव्यापी आंदोलन

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मनरेगा समाप्त करने के विरोध में 5 जनवरी से मनरेगा बचाओ …