नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान ओडिशा में ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए पंद्रहवें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत 444 करोड़ रुपये से अधिक के अनुदान जारी कर दिए हैं।
इस अनुदान में राज्य की 20 पात्र ज़िला पंचायतों (ज़िला परिषदों), 296 पात्र ब्लॉक पंचायतों (पंचायत समितियों) और 6,734 पात्र ग्राम पंचायतों के लिए 342.59 करोड़ रुपये की असंबद्ध अनुदान की दूसरी किश्त शामिल है।
इसके अतिरिक्त वित्त वर्ष 2025-26 के लिए असंबद्ध अनुदान की पहली किश्त के रोके गए हिस्से के रूप में 101.78 करोड़ रुपये 20 पात्र ज़िला परिषदों, 233 पात्र पंचायत समितियों और 649 पात्र ग्राम पंचायतों को जारी किए गए हैं।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
