दक्षिण दिनाजपुर, गंगारामपुर – दक्षिण दिनाजपुर जिले के भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके में तैनात 28 बीएसएफ बटालियन लगातार 15 दिनों से विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। 1 दिसंबर को बीएसएफ का स्थापना दिवस था। इसी उपलक्ष्य में 28 बटालियन पिछले 15 तारीख से नित नए कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है, जिसमें गांव वालों के साथ वालीबॉल कंपटीशन, मिनी मैराथन दौड़ महिलाओं के साथ विशेष बैठक, बीएसएफ डाक्टरों की उनके स्वास्थ्य के बारे में, जनसंख्या नियंत्रण के बारे में उनमें जागरूकता लाई गई। युवा लड़के लड़कियों के लिए कैरियर कैंपेन, सांस्कृतिक व जागरूकता कार्यक्रम। सीमांत इलाकों के सभी स्कूलों के शिक्षकों के साथ बैठक बच्चों की शिक्षा और भी उन्नत करने की कोशिशें। ऐसे समारोह के तहत सिविक एक्शन और एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। करीबन 500 लोगों में, बच्चों में, महिलाओं में सामग्री वितरण की गई। सामग्री में स्कूल बैग, वालीबॉल, कंबल, चद्दर, मच्छरदानी, अन्य स्कूली सामान दिए गए। वहीं मेडिकल कैंप में करीबन 400 लोगों का मेडिकल चेकअप किया गया। उन्हें दवाइयां भी दी गई। इस अवसर पर डीआईजी रेड्डी ने कहा कि हम सीमांत इलाकों की रक्षा करने के साथ-साथ हम कोशिश करते हैं कि सीमांत इलाकोंं के गांव लोग समाज विकसित हो युवक युवतियां अपना अच्छा रोजगार करें, बच्चे पढ़ें, स्कूल जाएं। हमसे जो भी होता है हम करते हैं । राइजिंग डे के अवसर पर हम यह कार्यक्रम लगातार 15 दिनों से कर रहे हैं। ऐसे कार्यक्रम बीएसएफ जितनी ज्यादा हो सके करती है।
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …