हिंदूपुर : स्थानीय सेवन स्टार फंक्शन हॉल में रविवार को सत्य साईं डिस्ट्रिक्ट राइटर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित भारतीय महानुभावों की एक पुस्तक विमोचन समारोह में श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ (पिठापुरम) के नौंवें पीठाधिपति डाॅ. उमर अली शाह को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार नवाजा गया।
