Home / National / केंद्र ने राज्यों को उर्वरकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए

केंद्र ने राज्यों को उर्वरकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित में उर्वरकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर एक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान का उद्देश्य नकली और घटिया उर्वरकों की बिक्री को रोकना और किसानों को सही और गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराना है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, इसलिए किसानों की आय बढ़ाने और उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें सही समय पर किफायती और गुणवत्ता वाले उर्वरक मिलना जरूरी है। उन्होंने बताया कि उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 के तहत नकली या घटिया उर्वरकों की बिक्री प्रतिबंधित है और इसके उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाती है।

मंत्री ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि वे उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें और कालाबाजारी, अधिक मूल्य निर्धारण जैसी अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। साथ ही, नकली और घटिया उर्वरकों की पहचान के लिए नियमित जांच, नमूना परीक्षण और कड़ी निगरानी जरूरी है। उन्होंने नैनो-उर्वरकों या जैव-उत्तेजक उत्पादों की जबरन टैगिंग पर भी रोक लगाने को कहा है।

इसके अलावा, दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई जैसे लाइसेंस रद्द करना और प्राथमिकी दर्ज करना आवश्यक है। मंत्री ने कहा कि राज्यों को किसानों और किसान समूहों को निगरानी में शामिल करना चाहिए और उन्हें नकली उत्पादों की पहचान के लिए जागरूक करना चाहिए।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य स्तर पर इस अभियान की नियमित समीक्षा से नकली उर्वरकों की समस्या को जड़ से खत्म किया जा सकता है और किसानों को बेहतर लाभ पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने सभी राज्यों से इस दिशा में सक्रिय कदम उठाने का आग्रह किया है।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौता कृषि क्षेत्र के लिए महत्वपूर्णः शिवराज

नई दिल्ली। भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते को लेकर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *