Home / National / मोहिउद्दीन बादशाह जयंती पर जरूरतमंद को नया घर प्रदत्त

मोहिउद्दीन बादशाह जयंती पर जरूरतमंद को नया घर प्रदत्त

पिठापुरम।  श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठम के आठवें पीठाधिपति श्री मोहिउद्दीन बादशाह  का जन्मदिन गुरुवार को मनाया गया। इस अवसर पर नवम पीठाधिपति डॉ. उमर अली शाह ने   स्वर्गस्थ  पेदापाटि धर्मय्या परिवार के लिए एक नया घर का निर्माण कर  उन्हे  प्रदान किया।

इस अवसर पर, नवम पीठाधिपति डॉ. उमर अली शाह ने कहा कि  धर्मय्या ने मेरे पिता, आठवें पीठाधिपति परब्रह्म श्री मोहिउद्दीन बादशाह की महान सेवा की।धर्मय्या के निधन के बाद, उनके पुत्र रत्न राजू माली हालत  ठीक न थी , इसलिए उन्होंने हमारे पिता, परब्रह्म श्री मोहिउद्दीन बादशाह स्वामी की जयंती के शुभ अवसर पर उनके लिए एक घर बनवाने का अनुरोध किया । आज, हमारे भाई अहमद अली शाह, हुसैन शाह और धर्मय्या के परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में इस घर का औपचारिक उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए, दासरी श्रीनिवास (सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी) ने कहा कि पीठाधिपति डॉ. उमर अली शाह की सेवा अद्भुत और विलक्षण है, जिन्होंने न केवल अध्यात्म की शिक्षा दी, बल्कि स्वर्गस्थ पेदापाटि धर्मय्या  परिवार के लिए एक घर भी बनवाया और उनके  पुत्र रत्नराजू और उनके परिवार के सदस्यों से उसका उद्घाटन करवाया।

हैदराबाद  जे. एन. टी. यू.  के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. के. ईश्वर प्रसाद, नगरपालिका फ्लोर लीडर अल्लावरपु नागेश,

16 वार्ड पार्षद पेदापाटि राजेश और पीठाधिपति सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

Share this news

About desk

Check Also

एएसआर होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में विशेष चिकित्सा सेवाओं का शुभारंभ

ताडेपल्लीगुडेम – एएसआर होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में विशेष चिकित्सा सेवाओं का शुभारंभ मेडिकल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *