Home / National / एएसआर होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में विशेष चिकित्सा सेवाओं का शुभारंभ

एएसआर होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में विशेष चिकित्सा सेवाओं का शुभारंभ

ताडेपल्लीगुडेम – एएसआर होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में विशेष चिकित्सा सेवाओं का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आनंद कुमार पिंगली द्वारा किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ. आनंद कुमार पिंगली ने कहा कि होम्योपैथी कई प्रकार की बीमारियों का इलाज कर सकती है और इन विशेष चिकित्सा सेवाओं का शुभारंभ इस विषय को लोगों तक पहुँचाने का एक प्रयास है। उन्होंने बताया कि पीसीओडी, थायरॉइड, मधुमेह, कैंसर, प्रजनन क्षमता, कान, गला, नाक, ऑटिज़्म, एडीएचडी, व्यवहार संबंधी समस्याएँ, एंडोक्राइनोलॉजी, रुमेटोलॉजी जैसे विशिष्ट विभागों में चिकित्सा सेवाएँ प्रदान की जाएँगी। उन्होंने बताया कि इन विशिष्ट विभागों में रोगियों की गहन जाँच की जाएगी और जटिल व कठिन रोगियों को डॉक्टरों की टीम के परामर्श से दवाइयाँ दी जाएँगी। उन्होंने बताया कि 50 बिस्तरों वाले संबद्ध अस्पताल में आवश्यक रोगियों को भर्ती करके चिकित्सा सेवाएँ भी प्रदान की जाएँगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ इन विशिष्ट विभागों में अनुसंधान भी किया जाएगा।

इस अवसर पर केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित सात कृषि संबंधी अल्पकालिक अनुसंधान परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में शैक्षणिक उप-प्राचार्य डॉ. कदली श्रीनिवास, प्रशासनिक उप-प्राचार्य डॉ. डी. सुरेंद्र, प्राध्यापक डॉ. आनंद राव सहित अन्य संकाय सदस्यों और छात्रों ने भाग लिया।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

‘जी राम जी’ पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों का आचरण निंदनीयः शिवराज

नई दिल्ली। लोकसभा में विकसित भारत: रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी ‘वीबी- जी राम …