नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने 18 मई को झज्जर जिले के लुहारी गांव में एक पत्रकार की हत्या के मामले का संज्ञान लिया है। आयोग ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
एक विज्ञप्ति के मुताबिक एनएचआरसी ने हरियाणा पुलिस महानिदेशक से दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।
उल्लेखनीय है कि झज्जर जिले के लुहारी गांव में एक पत्रकार की हत्या कर दी गई थी। 18 मई को पत्रकार अपने घर के पास टहलने निकले थे। इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। स्थानीय गांववालों ने घायल पत्रकार को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें गुड़गांव के एक अन्य अस्पताल में भेजा गया। हालांकि गहरी चोटों के कारण उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।
साभार – हिस
