-
पाकिस्तान में 30 आतंकी ढेर, 50 से अधिक घायल
पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत ने मंगलवार रात सटीक और योजनाबद्ध हवाई हमला कर पहलगाम के आतंकी हमले का करारा जवाब दिया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से हुए इस जवाबी हमले में 30 से अधिक आतंकियों के मारे जाने और 50 से अधिक के घायल होने की खबर है। भारत ने यह हमला वहां किया, जहां से साजिश रची गई थी।
Indo Asian Times, New delhi.
पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकियों को उसी की भाषा में जवाब देते हुए मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर बड़ा हमला किया। यह कार्रवाई रात करीब 1:30 बजे बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे आतंकी अड्डों पर की गई। रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि यह हमला पूरी तरह सुनियोजित और टारगेटेड था, जिसमें आतंकियों के लॉन्च पैड्स को तबाह किया गया।
सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि हमले का मकसद सिर्फ आतंकवादी ढांचे को नष्ट करना था, किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ऑपरेशन के तुरंत बाद भारतीय वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा – ‘रेडी टू स्ट्राइक, ट्रेन टू विन’, और उसके कुछ ही मिनट बाद ‘न्याय पूरा हुआ, जय हिंद’।
पाकिस्तान की स्वीकारोक्ति और बौखलाहट:
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पुष्टि की कि भारत ने हवाई हमला किया है और उसके जवाब में पाकिस्तान ने भी पलटवार किया है। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि भारतीय विमान पाकिस्तानी सीमा में दाखिल नहीं हुए। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि भारत के हमले में 3 पाकिस्तानी नागरिक मारे गए और 12 घायल हुए हैं। चौधरी ने बताया कि हमले बहावलपुर, बाघ, मुजफ्फराबाद और मुरिडके में किए गए।
वायरल तस्वीरें और जनाक्रोश:
भारत के इस हमले के बाद पाकिस्तान के भीतर सोशल मीडिया पर सेना की आलोचना तेज हो गई है। कई लोगों ने पाकिस्तानी सेना की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए तंज कसा है। वहीं हमले की कुछ कथित तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिनमें बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में भारी तबाही का अंदेशा जताया गया है।
भारत की सैन्य रणनीति और अभ्यास:
भारत ने इस हमले की तैयारी पहले से की थी। सात और आठ मई को भारतीय वायुसेना के युद्धाभ्यास की घोषणा की गई थी, जिसमें राफेल, मिराज-2000, तेजस और सुखोई-30 जैसे विमान शामिल हैं। यह अभ्यास बुधवार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होकर रात 9:30 बजे तक चलेगा। इस दौरान सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है और यात्री उड़ानों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
देशभर में मॉक ड्रिल:
हमले की पृष्ठभूमि में बुधवार को देश के 259 संवेदनशील जिलों में नागरिक सुरक्षा की तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल की जा रही है। इसमें गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, दिल्ली, यूपी और ओडिशा के अहम औद्योगिक और संवेदनशील शहर शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई में शाम 4 बजे से मॉक ड्रिल होगी।
भारत का स्पष्ट संदेश:
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत ने अत्यंत संयम और परिपक्वता के साथ लक्ष्य चुना और ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया।