नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हज यात्रा की उड़ानें बुधवार से शुरू हो गईं हैं। हज यात्रियों का पहला जत्था सऊदी एयरलाइन की उड़ान संख्या एस.वी. 3079 से मदीना के लिए रवाना हुआ। हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर दिल्ली स्टेट हज कमेटी की ओर से एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जहां हज यात्रियों को विदा करने के लिए केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेण रिजिजू मौजूद थे।
उन्होंने हज यात्रियों का फूल माला से स्वागत कर के विदा किया। इस अवसर पर दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां और भारत में सउदी दूतावास की ओर से जदी नाईफ अल रक्कास और भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव सीपीएस बक्शी भी मौजूद थे। दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने अल्पसंख्यक मंत्री का स्वागत किया और अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथि और हज यात्रियों को मुबारकबाद पेश की। इस अवसर पर किरेण रिजिजू ने सभी हज यात्रियों को संबोधित करते हुए सुखद हज यात्रा के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, अपनी एवं अपने मंत्रालय की ओर से शुभ कामनाएं व्यक्त की।
दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी ने बताया कि 30 अप्रैल से 30 मई तक सऊदी एयरलाइंस की उड़ानें जारी रहेंग। आज पहली उड़ान में कुल 399 हज यात्री और उनकी सहायता के लिए दो स्टेट हज इंस्पेक्टर भी मदीना के लिए रवाना हुए, जहां आठ दिनों तक ठहरने के बाद उन्हें मक्का भेजा जाएगा। इसके बाद मक्का में हज की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जेद्दाह से उनकी वापसी होगी।
आरफी के अनुसार गत वर्षों की उपेक्षा इस साल दिल्ली से दोनों चरणों में हज यात्रा हो रही है। प्रथम चरण में 30 अप्रैल से 15 मई तक सारी उड़ानें मदीना जाएंगी, जबकि दूसरे चरण में 16 मई से 30 मई तक सभी उड़ानें जेद्दाह के लिए प्रस्थान करेंगी। इस साल सउदी एयरलाइन की कुल 38 उड़ानों से दिल्ली एम्बरकेशन प्वाइंट से 16000 हज यात्री हज यात्रा के लिए रवाना होंगे। दिल्ली स्टेट हज कमेटी ने बाहर से आने वाले यात्रियों के ठहरने के लिए रामलीला मैदान में वतानुकूलित हज शिविर की व्यवस्था की है।
हज कैम्प से एयरपोर्ट तक हाजियों को लेकर जाने के लिए नवतानुकूलित बसों की भी व्यवस्था की गई है। तुर्कमान गेट पर स्थित दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यालय हज मंजिल में हज यात्रियों को सउदी मुद्रा रियाल उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न बैंकों और मुद्रा एक्सचेंज एजेंसियों के काउंटर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जहां उचित दरों पर हज यात्रियों को सऊदी रियाल उपलब्ध कराए जा रहे है।
साभार – हिस
