Sun. Apr 13th, 2025

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आम्बेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को हरियाणा में हिसार से अयोध्या के लिए वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे और हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वह राज्य को थर्मल पावर इकाई, बायोगैस संयंत्र और रेवाड़ी बाइपास सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को एक बयान में बताया कि आम्बेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा जाएंगे। वे सुबह करीब 10:15 बजे हिसार से अयोध्या के लिए वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे और हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे। वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद, लगभग 12:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी यमुनानगर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 410 करोड़ रुपये से अधिक होगी। इसमें एक अत्यधुनिक यात्री टर्मिनल, एक कार्गो टर्मिनल और एक एटीसी भवन शामिल होगा। वह हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को भी हरी झंडी दिखाएंगे। हिसार से अयोध्या (सप्ताह में दो बार) के लिए निर्धारित उड़ानों के साथ-साथ जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन उड़ानें होंगी।
प्रधानमंत्री यमुनानगर में दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला रखेंगे। 233 एकड़ में फैली यह यूनिट करीब 8,470 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी।
प्रधानमंत्री यमुनानगर के मुकरबपुर में एक संपीड़ित बायोगैस संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। इस संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2,600 मीट्रिक टन होगी और यह स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण में योगदान करते हुए प्रभावी जैविक अपशिष्ट प्रबंधन में मदद करेगा। प्रधानमंत्री भारतमाला परियोजना के तहत करीब 1,070 करोड़ रुपये की लागत वाली 14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। इससे रेवाड़ी शहर में भीड़भाड़ कम होगी, दिल्ली-नारनौल की यात्रा का समय करीब एक घंटे कम होगा और क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
साभार – हिस

Share this news

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *