Thu. Apr 17th, 2025

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पेपर लीक की घटनाओं को देश के युवाओं के लिए खतरनाक बताया है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और सरकारों को एकजुट होकर इस समस्या से निपटने का आह्वान किया।
राहुल गांधी ने आज सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि छह राज्यों में 85 लाख बच्चों का भविष्य ख़तरे में, पेपर लीक हमारे युवाओं के लिए सबसे ख़तरनाक “पद्मव्यूह” बन गया है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक मेहनती छात्रों और उनके परिवारों को अनिश्चितता और तनाव में धकेल देता है, उनके परिश्रम का फल उनसे छीन लेता है। साथ ही यह अगली पीढ़ी को गलत संदेश देता है कि बेईमानी, मेहनत से बेहतर हो सकती है, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अभी एक साल भी नहीं हुआ जब नीट पेपर लीक ने देश को झकझोर दिया था। हमारे विरोध के बाद केंद्र सरकार ने नए कानून को इसका समाधान बताया लेकिन इतने सारे हालिया पेपर लीक ने उसे भी विफल साबित कर दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि यह गंभीर समस्या एक “सिस्टेमेटिक फेलियर” है। इसका खात्मा सभी राजनीतिक दलों और सरकारों को मतभेद भुलाकर, मिलकर कड़े कदम उठाने से होगा। इन परीक्षाओं की गरिमा बनी रहना हमारे बच्चों का अधिकार है और इसे हर हाल में सुरक्षित रखना होगा।
साभार – हिस

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *