पिठापुरम। महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री उमा कुक्कुटेश्वर स्वामी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अजीमा जेहरम्मा सेवा संस्था और उमर अलीशा ग्रामीण विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में नाश्ता और पेयजल उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए संस्था के अध्यक्ष अहमद अलीशा ने कहा कि पादगया क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से 5,000 नाश्ता पैकेट तथा 5,000 स्वच्छ जल के पैकेट वितरित किये गये।उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से उमर अलीशा ग्रामीण विकास ट्रस्ट और अज़ीमा ज़हरम्मा सेवा संगठन के तत्वावधान में कई सेवा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। हम इन सेवा कार्यक्रमों द्वारा मानवता की सेवा ही माधव सेवा है की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं । उन्होंने कहा, “हम इस संगठन के माध्यम से और भी कई सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए तत्पर हैं।”
इस कार्यक्रम में संगठन के सदस्य श्री हुसैन शाह, खलील शाह, पेदापुडी चंटी समेत ट्रस्ट के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।