नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के चुनावी नतीजों के बाद अरविंद केजरीवाल का “फर्जी और धोखेबाज” चेहरा देश के सामने आने के साथ ही पंजाब में भी आम आदमी पार्टी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चुघ ने दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ताश के पत्तों की तरह है, जो जल्द ही ढह जाएगी क्योंकि भगवंत मान सरकार जिस बहुचर्चित दिल्ली मॉडल को पंजाब में लागू करना चाहती थी, उसे दिल्ली ने सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि “केजरीवाल और उनके मॉडल को दिल्ली की जनता ने यमुना में फेंक दिया है।”
चुघ ने पार्टी मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से कहा कि केजरीवाल का दिल्ली का फर्जी मॉडल कुछ भी नहीं है। दस साल तक दिल्ली की जनता को सिर्फ धोखा दिया, जिसका उदाहरण घोटालों की सूची है- शराब घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, शिक्षा और स्वास्थ्य, जल बोर्ड घोटाला। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को आम आदमी पार्टी के भ्रामक प्रचार से भ्रमित होने की गलती का एहसास हो चुका है और अब पंजाब मान सरकार का अंत देखने के लिए तैयार है। पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, मान सरकार सभी मोर्चों पर पूरी तरह विफल है और गैंगस्टर एवं अन्य माफिया राज्य में खुलेआम घूम रहे हैं, पंजाब अब बदलाव की तलाश में है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी विधायकों के समर्थन का दावा करने वाली कांग्रेस से जुड़े सवाल पर चुघ ने चुटकी लेते हुए कहा कि देश के लगभग सभी हिस्सों में कांग्रेस का सफाया हो चुका है। कांग्रेस पहले से ही वेंटिलेटर पर है क्योंकि यह नेतृत्वहीन पार्टी बन गई है। भाजपा पंजाब में विपक्ष के रूप में जिम्मेदार भूमिका निभा रही है और आने वाले दिनों में लोगों का दिल जीतेगी।
साभार – हिस