Home / National / अमेरिका व इजरायल की बराबरी में आया भारत
amit shah

अमेरिका व इजरायल की बराबरी में आया भारत

  • हर हमले का देश ने दिया उचित जवाब – अमित

भुवनेश्वर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले यह माना जाता था कि अमेरिका व इजरायल ही अपने सैनिकों की हत्या का जवाब देते हैं, अब इस सूची में भारत भी शामिल हो गया है. इलसे पहले देश की सीमा में घुसकर सैनिकों का सिर काट कर ले जाते थे, लेकिन सरकारें चुप्प रहती थीं. मोदी सरकार में ऐसा नहीं है. उरी व पुलवामा में हमले के बाद भारत ने भी इसका उचित जवाब दिया है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने धारा-370 को समाप्त कर ऐतिहासिक कार्य किया है तथा भारत का एकीकरण की दिशा में  यह एक प्रमुख कदम है. कई सौ सालों से चल रहे श्रीरामजन्मभूमि मामले में समाधान हो गया है. श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए मोदी सरकार ने ट्रस्ट की स्थापना कर दी है. शीघ्र ही वहां भारत के लोगों के भावना के अनुरूप भव्य मंदिर का निर्माण होगा.

इस वर्चुअल रैली में प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने स्वागत भाषण दिया. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने प्रारंभिक भाषण दिया. दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री प्रताप षड़ंगी व पार्टी के प्रदेश प्रभारी तथा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिह उपस्थित थे. भुवनेश्वर कार्यालय में विपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक व अन्य नेता उपस्थित थे.

 

Share this news

About desk

Check Also

एनएचएआई ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में जबर्दस्त प्रगति हासिल की

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने देश में राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना के विकास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *