-
कहा-वंशवाद, तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार की करती थी राजनीति
भुवनेश्वर. अमित शाह ने कहा कि गरीबी हटाओ का नारा देने वाली कांग्रेस पार्टी सिर्फ नारे के आधार पर जीत रही थी. वंशवाद, तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार की राजनीति करती थी. शाह ने कहा कि जब हमने बैंक में लोगों के लिए जन-धन खाते खोले तो कांग्रेस ने मजाक बनाया, लेकिन अब कोरोना की इस महामारी के समय मोदी सरकार ने 91 करोड़ लोगों को उन्हीं खातों में 53 करोड़ रुपये पहुंचाने का काम किया है. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की, जिससे 50 करोड़ गरीब भारतीयों को इलाज की सुविधा मिली. इन लोगों को पैसों की कमी के चलते इलाज की बेहतर सुविधा नहीं मिलती थी, लेकिन पीएम मोदी ने ऐसे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दीं, जिससे उन्हें पांच लाख रुपये का इलाज मुफ्त में मिल सका. अमित शाह ने कहा कि 2014 में मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार गरीबों, आदिवासियों, दलितों की सरकार होगी. शाह ने कहा उन्होंने देश के 60 करोड़ से ज्यादा गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए ढेर सारे काम किए.