Sat. Apr 19th, 2025
nirmala_sitaraman केन्द्रीय बजट
  • राज्यों की भागीदारी से शीर्ष 50 पर्यटन स्थल विकसित किए जाएंगे

  • निजी क्षेत्र के सहयोग से देश में चिकित्सा पर्यटन और स्वास्थ्य-लाभ को प्रोत्साहन दिया जाएगा

  • एक करोड़ से ज्यादा पांडुलिपियों को शामिल करने के लिए पांडुलिपि धरोहर विकसित की जाएगी

नई दिल्ली। केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज 01 फरवरी, 2025 को संसद में केन्‍द्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 ने पर्यटन को रोजगार प्रेरित विकास के रूप में स्थापित किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि रोजगार आधारित विकास हेतु युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रम की पहल की गई है। इसके साथ ही होमस्टे के लिए मुद्रा लोन, यात्रा सुगमता में सुधार और पर्यटन स्थलों तक संपर्क, ई-वीजा सुविधा में सरलीकरण और राज्यों को प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन जैसे उपाय भी किए गए हैं।

श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्यों के सहयोग से देश में 50 पर्यटन स्थल विकसित किए जाएंगे। होटल व अन्य प्रमुख अवसंरचनाओं के विकास के लिए भूमि की व्यव्स्था राज्यों द्वारा की जाएगी और इन क्षेत्रों में बनने वाले होटलों को अवसंरचना एचएमएल में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक व धार्मिक महत्वों के स्थलों और भगवान बुद्ध के जीवन काल से जुड़े स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अपने संबोधन में निर्माला सीतारमण ने कहा कि क्षमता निर्माण और वीजा नियमों को सरल बनाने के साथ-साथ निजी क्षेत्र के सहयोग से चिकित्सा पर्यटन और स्वास्थ्य लाभ को बढ़ावा दिया जाएगा।

ज्ञान भारतम मिशन

वित्त मंत्री ने कहा कि एक करोड़ से ज्यादा पांडुलिपियों को शामिल करने के लिए शिक्षण संस्थानों, संग्रहालयों, पुस्तकालयों व निजी संग्रहकर्ताओं के साथ मिलकर हमारे पांडुलिपियों के दस्तावेजीकरण और संरक्षण शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए भारतीय ज्ञान प्रणाली का राष्ट्रीय डिजिटल संग्रह स्थापित किया जाएगा।

Share this news