नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स में डिजिटल कौशल के लिए भारत को दूसरे स्थान पर रखे जाने पर खुशी जताई है। इस सूची में भारत के बाद कनाडा और जर्मनी का स्थान है।
प्रधानमंत्री मोदी ने क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक नुन्ज़ियो क्वाक्वेरेली के एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले एक दशक में हमारी सरकार ने हमारे युवाओं को ऐसे कौशल से लैस करके उन्हें मजबूत बनाने पर काम किया है जो उन्हें आत्मनिर्भर बनने और धन कमाने में सक्षम बनाते हैं। हमने भारत को नवाचार और उद्यम का केंद्र बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति का भी लाभ उठाया है।
उन्होंने कहा कि क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स से मिली जानकारी मूल्यवान है क्योंकि हम समृद्धि और युवा सशक्तिकरण की दिशा में इस यात्रा पर आगे बढ़ रहे हैं।
इससे पहले क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक नुन्ज़ियो क्वाक्वेरेली ने एक्स पर पोस्ट किया, “भारत के लिए गर्व का क्षण। क्यूएसकॉर्पोरेट वर्ल्डस्किल्स इंडेक्स ने डिजिटल कौशल के लिए भारत को कनाडा और जर्मनी से आगे दूसरे स्थान पर रखा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में स्किल इंडिया जैसी पहल, 21वीं सदी के लिए कार्यबल का निर्माण कर रही है, इसकी वैश्विक स्थिति को नया आकार दे रही है और भावी पीढ़ियों के लिए अवसर पैदा कर रही है।”
साभार – हिस
Check Also
लेबलिंग और डिस्प्ले विनियमों में किसी भी संशोधन के लिए एफएसएसएआई ने तय की है एक जुलाई की तारीख
नई दिल्ली। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने खाद्य सुरक्षा और मानक (लेबलिंग …