Home / National / आईएफएफआई में प्रसार भारती का ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ हुआ लॉन्च

आईएफएफआई में प्रसार भारती का ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ हुआ लॉन्च

नई दिल्ली। देश के प्रतिष्ठित सार्वजनिक प्रसारक दूरदर्शन ने डिजिटल स्ट्रीमिंग सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्म क्षेत्र में कदम रखा है। गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने बुधवार देरशाम गोवा में 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक, प्रसार भारती का ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ लॉन्च किया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
ओटीटी का लक्ष्य क्लासिक सामग्री और समकालीन प्रोग्रामिंग का एक समृद्ध मिश्रण पेश करके आधुनिक डिजिटल रुझानों को अपनाते हुए पुरानी यादों को पुनर्जीवित करना है। रामायण, महाभारत, शक्तिमान और हम लोग जैसे सदाबहार धारावाहिकों की लाइब्रेरी के साथ, यह मंच भारत के अतीत के साथ सांस्कृतिक और भावनात्मक संबंधों की तलाश करने वाले दर्शकों को आकर्षित करता है। इसके अतिरिक्त, यह समाचार, वृत्तचित्र और क्षेत्रीय सामग्री प्रदान करता है, जो समावेशिता और विविधता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। अपनी दशकों पुरानी विरासत और राष्ट्रीय विश्वास का लाभ उठाकर, दूरदर्शन का ओटीटी प्लेटफॉर्म पारंपरिक टेलीविजन और आधुनिक स्ट्रीमिंग के बीच की अंतर को खत्म करता है, तकनीक-प्रेमी युवाओं और पुरानी पीढ़ियों तक समान रूप से पहुंचता है।
‘वेव्स’ 12 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु, तमिल, गुजराती, पंजाबी, असमिया शामिल हैं। यह इन्फोटेनमेंट की 10 शैलियों में उपलब्ध होगा। यह वीडियो ऑन डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेमिंग, रेडियो स्ट्रीमिंग, लाइव टीवी स्ट्रीमिंग, 65 लाइव चैनल, वीडियो और गेमिंग सामग्री के लिए कई ऐप इन ऐप इंटीग्रेशन और ऑनलाइन शॉपिंग प्रदान करेगा।
वेव्स पर 1980 के दशक के शाहरुख खान के मशहूर धारावाहिक फौजी का आधुनिक रूपांतरण ‘फौजी 2.0’, ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा कपूर की ‘किकिंग बॉल्स’, एक क्राइम थ्रिलर ‘जैक्सन हॉल्ट’ और मोबाइल टॉयलेट पर आधारित ‘जाइए आप कहां जाएंगे’ दिखाई जाएंगी।
वेव्स में अयोध्या से प्रभु श्रीराम लला आरती लाइव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात जैसे लाइव कार्यक्रम शामिल हैं। आगामी यूएस प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 22 नवंबर, 2024 से वेव्स पर लाइव किया जाएगा। वेव्स सीडीएसी, माइटी के साथ साझेदारी में दैनिक वीडियो संदेशों के साथ एक साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान भी शुरू करेगा। यह अभियान साइबर क्राइम की दुनिया (एक काल्पनिक शृंखला) और साइबर अलर्ट (डीडी न्यूज फीचर्स की प्रस्तुति ) जैसे कार्यक्रमों को समेटते हुए आगे बढ़ेगा।
वेव्स पर अन्य फिल्मों और शो में फंतासी एक्शन सुपर हीरो ‘मंकी किंग: द हीरो इज बैक’, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फौजा, अरमान, विपुल शाह का थ्रिलर शो भेद भरम, पारिवारिक ड्रामा थोड़े दूर थोड़े पास जिसमें पंकज कपूर, कैलाश खेर का संगीत रियलिटी शामिल हैं। हॉटमेल के संस्थापक सबीर भाटिया द्वारा शो भारत का अमृत कलश, सरपंच, बीक्यूब्ड, महिला केंद्रित शो और फिल्में जैसे कॉर्पोरेट सरपंच, दशमी, और करियथी, जानकी शामिल है। इसके साथ वेव्स में डॉगी एडवेंचर, छोटा भीम, तेनालीराम, अकबर बीरबल और कृष्णा जंप, फ्रूट शेफ, राम द योद्धा, क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट जैसे लोकप्रिय एनीमेशन कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया है।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

भाजपा का आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा-देशविरोधी ताकतों के साथ हैं केजरीवाल

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) पर निशाना साधते हुए कहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *