नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रद्युम्न कुमार का मंगलवार सुबह दिल्ली में निधन हो गया। वे लगभग 75 साल के थे। वरिष्ठ प्रचारक प्रद्युम्न कुमार के पार्थिव शरीर को नई दिल्ली स्थित भाजपा केंद्रीय कार्यालय विस्तार में आज पार्टी नेताओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक्स पर साझा किए अपने संदेश में कहा कि माँ भारती की सेवा एवं संगठन के विस्तार के लिए समर्पित उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणापुंज है। समाज, राष्ट्र व विचारधारा को समर्पित आपकी अद्वितीय निष्ठा, त्याग व समर्पण को शत-शत नमन करता हूँ।
प्रद्युम्न कुमार राजस्थान के सादुलशहर के मूल निवासी थे, उनका अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर 12:00 बजे वहीं किया जाएगा। उनके अंतिम संस्कार में प्रदेश और देश से कई नेता पहुंचेंगे।
साभार -हिस
Home / National / राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रद्युम्न कुमार के पार्थिव शरीर को भाजपा ने दी श्रद्धांजलि
Check Also
अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अगले सप्ताह देशव्यापी अभियान शुरू करेगी कांग्रेस
अगले सप्ताह को “आंबेडकर सम्मान सप्ताह” के रूप में मनाया जाएगा नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी …