Home / National / गुरु घासीदास-तमोर पिंगला होगा देश का 56वां टाइगर रिजर्व

गुरु घासीदास-तमोर पिंगला होगा देश का 56वां टाइगर रिजर्व

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ स्थित गुरु घासीदास-तमोर पिंगला देश का 56वें ​​टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित किया गया है।
सोमवार को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भारत बाघ संरक्षण में नए मील के पत्थर छू रहा है। छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास-तमोर पिंगला को 56वें ​​बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया है। गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व 2,829 वर्ग किमी में फैला हुआ है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की सलाह पर छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में गुरु घासीदास – तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व को अधिसूचित किया। 2829.38 वर्ग किलोमीटर के कुल क्षेत्रफल वाले बाघ अभयारण्य में 2049.2 वर्ग किलोमीटर का महत्वपूर्ण बाघ निवास स्थान शामिल है, जिसमें गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य शामिल है।
इसमें 780.15 वर्ग किलोमीटर का बफर जोन शामिल है। यह आंध्र प्रदेश में नागार्जुनसागर-श्रीशैलम टाइगर रिजर्व और असम में मानस टाइगर रिजर्व के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बाघ रिजर्व बन गया।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

भाजपा का आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा-देशविरोधी ताकतों के साथ हैं केजरीवाल

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) पर निशाना साधते हुए कहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *