नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी का कहना है कि वरिष्ठ नेता एवं राज्य सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफे से एक बार फिर साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी के पास दिल्ली की जनता को देने के लिए कुछ नहीं है और वह केवल ईडी-सीबीआई के भरोसे चुनाव लड़ रही है।
आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने रविवार को एक पत्रकार वार्ता में मीडिया के प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह बात कही। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे, हालांकि उन्होंने इस विषय पर कुछ नहीं कहा।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से हम लगातार देख रहे थे कि कैलाश गहलोत पर इनकम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे पड़ रहे थे। भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें आम आदमी पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर किया है। इससे स्पष्ट है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है और वह केवल एजेंसियों के माध्यम से चुनाव लड़ रही है।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि कैलाश गहलोत के इस्तीफे से साफ है कि जिन मुद्दों पर भाजपा लड़ रही है उनको लेकर आम आदमी पार्टी के अंदर भी असंतोष है।
सचदेवा ने कहा कि कैलाश गहलोत ने अपने इस्तीफे में यमुना की सफाई और शीश महल जैसे मुद्दे उठाए हैं। इन्हीं मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी लगातार आम आदमी पार्टी सरकार को घेर रही है। साफ है कि पार्टी अपने वादे पूरे करने में नाकाम रही है। वह सिर्फ और सिर्फ अपने राजनीतिक हित साथ रही है।
साभार -हिस