नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर वाेट जिहाद करने का आरोप लगाया है।
भाजपा मुख्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ ताे महायुति विकास की बात कर रहा है ताे वहीं विपक्ष वोट जिहाद कर रहा है। दूसरी तरफ हेमंत सोरेन पर सवाल उठ रहे हैं जो घुसपैठियों को अपना रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता भाटिया ने कहा कि झारखंड में पहले चरण के मतदान के बाद ये तय है कि भाजपा गठबंधन जीतेगा और महाराष्ट्र में भी गठबंधन ही जीतेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नारा दिया एक रहोगे तो सेफ रहोगे, लेकिन इसमें महा वसूली आघाड़ी ने आपत्ति जाहिर की। वोटबैंक की राजनीति अब खत्म करनी होगी।
भाटिया ने कहा कि मौलाना सज्जाद नोमानी कहते हैं कि महाराष्ट्र का नतीजा देश पर प्रभाव डालेगा और उन्होंने महा विकास आघाड़ी को समर्थन दिया, इसी को वोट जिहाद कहते हैं। झारखण्ड में भी मुस्लिमों से इंडी गठबंधन के लिए वोट करने को कहा गया। ये वोट जिहाद नहीं है तो क्या है? क्या ये चुनाव आयोग के मॉडल का उल्लंघन नहीं है?
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
