Home / National / छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के स्मारक ध्वस्त, बीजापुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के स्मारक ध्वस्त, बीजापुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में, जो ओडिशा से सटा हुआ है, सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा बनाए गए स्मारकों को ध्वस्त कर दिया। इन स्मारकों का निर्माण नक्सलियों ने अपने मारे गए साथियों की याद में किया था। एक गुप्त सूचना के आधार पर, सुरक्षा बलों ने अचानक छापा मारा और इन स्मारकों को नष्ट कर दिया।

छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से प्रभावित प्रमुख राज्यों में से एक है, जहां नक्सलियों ने जंगलों और पहाड़ी क्षेत्रों में अपने ठिकाने बना रखे हैं। सुरक्षा बल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गहराई तक प्रवेश करने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं।

कार्रवाई के दौरान, सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के प्रभुत्व को कमजोर करने और उनके प्रभाव को खत्म करने के लिए इन स्मारकों को ध्वस्त किया। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त अभियान में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ऐसे स्मारकों को लगातार हटाया जा रहा है।

नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट में ITBP के दो जवान शहीद
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने एक आईईडी विस्फोट किया, जिसमें भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के दो जवान शहीद हो गए थे। यह विस्फोट उस समय हुआ जब जवान एक तलाशी अभियान से लौट रहे थे।

ओडिशा में 2024 के तीन प्रमुख नक्सली हमले

बौध जिला (15 फरवरी, 2024):
बौध जिले के कांतमाल ब्लॉक के नालिकुंपा जंगल में तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में ओडिशा के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के कई जवान घायल हो गए। दो जवानों की हालत बिगड़ने पर उन्हें एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर स्थित एम्स में भर्ती कराया गया।

बौध जिला (25 अप्रैल, 2024):
कांतमाल थाना अंतर्गत परहेल रिजर्व फॉरेस्ट में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। नक्सलियों ने SOG के जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की।

कंधमाल जिला (30 मई, 2024):
गोछापड़ा थाना अंतर्गत तिलकपंगा जंगल में बीएसएफ की 99वीं बटालियन ने तलाशी अभियान के दौरान 2 किलोग्राम आईईडी बरामद कर एक बड़े नक्सली हमले को नाकाम कर दिया।

ओडिशा में नक्सली घटनाओं में कमी
2024 में ओडिशा में नक्सली गतिविधियों में पहले की तुलना में काफी कमी आई है। आंकड़ों के अनुसार, 2023 में नक्सली हिंसा के 14 मामले सामने आए, जबकि 2022 में यह संख्या 27, 2021 में 28, 2020 में 41, और 2019 में 44 थी।

Share this news

About desk

Check Also

महाराष्ट्र के हिंगोली में हुई अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चेकिंग

मुंबई। चुनाव आयोग की टीम ने शुक्रवार को हिंगोली हेलीपैड पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *