- 
कहा-राज्य की जनता तूफान अंफान का धैर्य व साहस के साथ करे मुकाबला, अनावश्यक बाहर न निकलें लोग

भुवनेश्वर. संभावित तूफान अंफान का मुकबला करने के लिए लोगों को सतर्क रहने के लिए केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अनुरोध किया है.
प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि संभावित तूफान अंफान का मुकाबला करने के लिए पूर्वी तट पर स्थित राज्य सरकारें तैयारी में जुटी हैं. हम राज्य के तटीय जिलों में रहने वाले भाई-बहनों से सतर्क रहने का अनुरोध करते हैं. साथ ही अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें तथा समुद्र में न जाएं.
इसके बाद केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने एक वीडियो संदेश जारी कर राज्य की जनता से यह आह्वान किया कि वह संभावित तूफान अंफान का धैर्य व साहस के साथ मुकाबला करे. सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि इस तूफान का मुकाबला करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सभी कदम उठाये जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं इस संबंध में आय़ोजित बैठक में समीक्षा की है.
उन्होंने कहा कि राज्य के चार तटीय जिले विशेष कर बालेश्वर, भद्रक, जगतसिंहपुर, केन्द्रापड़ा व अन्य 8 जिले मयूरभंज जाजपुर, कटक, पुरी,खुर्दा,गंजाम गजपति व नयागढ़ जिले में इसका प्रभाव होने का पूर्वानुमान किया गया है. इस कारण इन जिलों के लोग सतर्कता बरतें. तटीय जिलों में कच्चे घरों में रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर चले आयें.

तूफान को लेकर अनावश्यक खरीददारी न करें – आपूर्ति मंत्री
राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री रणेन्द्र प्रताप स्वाईं ने कहा है कि तूफान के चलते लोग अनावश्यक खरीददारी न करें. जितनी अत्यावश्यक सामग्री की आवश्यकता है, उतनी ही खरीदें. स्वाईं ने ट्वीट कर यह बात कही. उन्होने कहा कि अंफान को लेकर किसी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें. तूफान का लाभ लेकर यदि कोई दुकानदार अधिक दाम पर सामानों की बिक्री करने का मामला उनके सामने आता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
 
						
					