नई दिल्ली। भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन (आईएसएमआर) का दूसरा दौर 26 अगस्त को सिंगापुर में आयोजित किया जाएगा। आईएसएमआर भारत-सिंगापुर द्विपक्षीय संबंधों को एजेंडा देने का तंत्र है।
इसमें वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और रेल, सूचना और प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव शामिल होंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार अपनी यात्रा के दौरान मंत्री अपने समकक्षों के साथ बातचीत करेंगे और सिंगापुर के नेतृत्व से भी मुलाकात करेंगे। यह बैठक दोनों पक्षों को अपनी रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करने और इसे और आगे बढ़ाने तथा व्यापक बनाने के लिए नए रास्ते तलाशने में सक्षम बनाएगी।
उल्लेखनीय है कि आईएसएमआर की उद्घाटन बैठक सितंबर 2022 में नई दिल्ली में हुई थी।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
