लखनऊ। केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव एवं उप सचिव स्तर के 45 पदों पर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों (गैर आईएएस) की नियुक्ति को लेकर जारी विज्ञापन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश के बाद यूपीएसएसी द्वारा रोक लगाने के निर्णय पर बसपा प्रमुख मायावती ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मायावती ने कहा कि आरक्षण विरोधी प्रक्रियाओं को हर स्तर पर रोक लगाने की जरूरत है। मायावती ने मंगलवार को एक्स पोस्ट में यह बात कही।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
