Home / National / नई दिल्ली से आज फिर चली मच्छर मार रेलगाड़ी

नई दिल्ली से आज फिर चली मच्छर मार रेलगाड़ी

नई दिल्ली। रेलवे ने दिल्ली क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली से एक विशेष ट्रेन “मॉस्किटो टर्मिनेटर ऑन व्हील्स” शुरू की। यह ट्रेन प्रत्येक फेरे में लगभग 75 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रेल पटरियों के किनारे गड्ढों एवं एकत्रित पानी में मच्छरों को पनपने से रोकने और उन्हें नियंत्रित करने तथा लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह मच्छर मार विशेष रेलगाड़ी चलाई गयी है।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा उपलब्ध कराए गए एक ट्रक माउंटेड पावर स्प्रेयर को रेलगाड़ी के खुले डिब्बे (डीबीकेएम) नामक एक विशेष प्रकार के वैगन पर लोड किया गया है, जो ट्रेन की आवाजाही के दौरान 50-60 मीटर की दूरी तक के क्षेत्रों में मच्छरों को मारने के लिए एंटी लार्वा स्प्रे का छिड़काव करता है। यह रेलगाड़ी आज आदर्श नगर और बादली के रास्ते राठधना से गुजरते हुए नई दिल्ली लौटेगी और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी दिनों में 21 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा अन्य क्षेत्रों को कवर करेगी। मच्छरों के प्रजनन के चरम मौसम को कवर करने के लिए प्रत्येक सप्ताह 6 सप्ताह में कुल 12 राउंड छिड़काव (प्रत्येक मार्ग पर दो राउंड) किया जाएगा। इससे मच्छरों के लार्वा के प्रजनन और मच्छरों के खतरे के प्रसार में कमी आएगी।

रेलवे कॉलोनियों और रेलवे भूमि में मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए रेलवे आवश्यक उपाय कर रहा है। इसके अलावा रेलवे ओवरहेड टैंकों की सफाई और पानी की टंकियों के गायब/क्षतिग्रस्त ढक्कनों को बदलना भी सुनिश्चित कर रहा है।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, भंडारे में श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद

प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच दिग्‍गज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *