-
लैंडफाल के समय 150 से 160 किमी की गति से चलेगी हवा
-
18 की शाम से ही ओडिशा में विशेष कर दक्षिण ओडिशा के तटीय जिलों में होगी बारिश
भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी में आने वाला तूफान अंफान आगामी 20 मई को तटीय बंगाल व इसका आसपास के इलाके यानी उत्तर ओडिशा के पास पहुंचेगा. यह कहां लैंडफाल करेगा, इसके बारे में रविवार को पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा. भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक डा मृत्युंजय महापात्र ने नई दिल्ली में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि बंगाल की खाडी में आ रहा यह चक्रवाती तूफान इंफान फनी से छोटो होगा, लेकिन तूफान बुलबुल से बड़ा होगा. उन्होंने बताया कि दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में तब्दील होने के बाद 12 घंटों में साइक्लोन का रुप लेने जा रहा है. पहले यह उत्तर व उत्तर पश्चिम की दिशा में अग्रसर होगा. मई 18 से इसकी दिशा परिवर्तन कर यह उत्तर व उत्तर पूर्व की दिशा में आगे बढ़ेगा. 20 मई को तटीय बंगाल व इसका आसपास के इलाके यानी उत्तर ओडिशा के पास पहुंचेगा.
उन्होंने कहा कि इसके प्रभाव से 18 मई शाम से ही ओडिशा में विशेष कर दक्षिण ओडिशा के तटीय जिलों में केन्द्रापड़ा, जगतसिंहपुर, बालेश्वर, भद्रक, खुर्दा, मयूरभंज, पुरी आदि जिले में बारिश शुरू हो जाएगी. हालांकि कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होने के अनुमान है , लेकिन कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.
19 मई को सुबह भी तटीय जिलों में तेज बारिश जारी रहेगी तथा तटीय इलाकों में 45 से 55 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. मई 19 की शाम को यह बढ़कर 75 से 85 किमी प्रति घंटे हो सकती है. अंफान जब तट को स्पर्श करेगा तब हवा 150 से 160 किमी तक तेज हवा चलेगी. इसे देखते हुए ओडीआरएफ, एनडीआरएफ तथा दमकल विभाग को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही जगतसिंहपुर, केन्द्रापड़ा, बालेश्वर एवं भद्रक जिला प्रशासन को पूरी तरह से सतर्क रहने को कहा गया है.