Home / National / अपराधियों के सामने नतमस्तक है पुलिस : चक्रपाणि

अपराधियों के सामने नतमस्तक है पुलिस : चक्रपाणि

भागलपुर। बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने मंगलवार को दरभंगा में वीआईपी पार्टी के प्रमुख बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या करने की घटना को निंदा की है।

उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। पटना में खेलने गए दो नाबालिग सगे भाई की हत्या निर्ममता पूर्वक अपराधियों द्वारा कर दी गई। उन्होंने कहा कि कहा कि जब राजनेता सुरक्षित नहीं है तो आमजनों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर उसके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलवाया जाए एवं परिजनों को सुरक्षा प्रदान किया जाए।
हिमांशु ने कहा कि राज्य में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा है। पुलिस अपराधियों के सामने पैसे के बल पर नतमस्तक है। थाने का बाजरीकारण हो गया है। थाने में गरीब परिवार का नहीं सुना जाता है‌। पैसे लेकर दोषी को छोड़ दिया जाता है। निर्दोष को जेल भेजा जाता है। जिसके कारण बिहार मे प्रत्येक दिन दर्जनों हत्याएं कर अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस अपराधिक घटना को छोड़कर मोटी कमाई में लगे रहते हैं।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

Land Scammers POLKHOL-1 यूपी में माफियागिरी का नया रूप, लैंड स्कैमर्स सक्रिय

यूपी में माफियागिरी का नया रूप, लैंड स्कैमर्स सक्रिय

अधिकारियों की मिलीभगत से फल-फूल रहा जमीन फर्जीवाड़ा का काम फर्जी दस्तावेजों के सहारे माफियाओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *