-
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को घोषणा की कि रूस के साथ यात्रा और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कज़ान और येकातेरिनबर्ग शहरों में दो नए वाणिज्य दूतावास खोले जायेंगे।
नई दिल्ली, प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को घोषणा की कि रूस के साथ यात्रा और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कज़ान और येकातेरिनबर्ग शहरों में दो नए वाणिज्य दूतावास खोले जायेंगे। वर्तमान में में सेंट पीटर्सबर्ग और व्लादिवोस्तोक में पहले से दो वाणिज्य दूतावास हैं। अपनी दो दिवसीय रूस यात्रा के दौरान मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने घोषणा की। उल्लेखनीय है कि येकातेरिनबर्ग रूस का चौथा सबसे बड़ा शहर है, जो एक महत्वपूर्ण आर्थिक केंद्र के रूप में उभरा है। वहीं कज़ान रूस में एक सांस्कृतिक और शैक्षिक केंद्र और एक उभरता हुआ आर्थिक केंद्र है।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
