इंफाल ,कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को मणिपुर पहुंचे। नई दिल्ली से एक विशेष विमान से राहुल गांधी कछार जिले के कुंभीरग्राम हवाई अड्डे पर उतरे। असम के कछार जिले से सड़क मार्ग होकर राहुल गांधी मणिपुर की सीमा में पहुंचे। वहां पर राहुल ने जिरीबाम हायर सेकेंडरी स्कूल में स्थित राहत शिविर का दौरा किया। उन्होंने शिविर में रहने वाले आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बात की। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के मणिपुर दौरे से कुछ ही घंटे पहले अज्ञात कुकी हमलावरों ने मणिपुर में संयुक्त सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। इस हमले में कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमलावरों ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया। इन हमलों के मद्देनजर जिरीबाम में बड़ी संख्या में सुरक्षा वालों को तैनात कर दिया गया है। ऐसे में राहुल गांधी के आगामी कार्यक्रम को लेकर अनिश्चितता की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
साभार – हिस
Check Also
महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में
तलाश के लिए कर्नाटक ने से भेजी गईं चार पुलिस टीमें पुलिस ने 2-3 लोगों …