Home / National / विशेष ट्रेनों के परिचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी

विशेष ट्रेनों के परिचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी

  • ट्रेन निर्धारित प्रस्थान समय से 90 मिनट पहले पहुंचना होगा स्टेशन

  • यात्रियों की जायेगी स्वास्थ्य जांच

  • खाना और चादर खुद लेकर चलने की अपील

भुवनेश्वर. विशेष ट्रेनों के परिचालन को लेकर यात्रियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है. बताया गया है कि 12 मई से नई दिल्ली से 15 जोड़ी विषेष ट्रेनें चलेंगीं. भुवनेश्वर से नई दिल्ली के लिए एक विषेष ट्रेन 13 मई, 2020 (बुधवार) को 1000 बजे रवाना होगी. इस पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन में एसी थ्री टायर, एसी दो टायर व एसी वन टायर के कुल 17 कोच होंगे. वापसी में नई दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए यह ट्रेन 14 मई को अपनी यात्रा शुरू करेगी.

भुवनेश्वर व नई दिल्ली के बीच यह ट्रेन बालेश्वर, हिजली, टाटा, बोकारो स्टील सिटी, गया, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन व कानपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस ट्रेन के लिए टिकट केवल आईआरसीटीसी के द्वारा ऑनलाइन जारी की जायेंगी.  आईआरसीटीसी वेबसाइट के द्वारा टिकटों का आरक्षण केवल तास दिनों तक अग्रिम की जा सकेगी. प्रतीक्षारत या आरएसी टिकट जारी नहीं किये जायेंगे. केवल कन्फर्म आरक्षण वाले टिकट ही जारी किये जायेंगे.

ऐसी टिकटों का रद्दकरण ट्रेन के निर्धारित छूटने के समय से केवल 24 घण्टे तक ही किया जा सकेगा. इसके लिए 50 प्रतिशत रद्दकरण शुल्क लागू होगा. ट्रेन के भीतर भुगतान के आधार पर केवल सीमित खाने की चीजें व पैकेज्ड पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. यात्रियों को अपना खाना स्वयं लेकर आने की सलाह दी जाती है. बेडरोल लिनेन प्रदान नहीं किये जायेंगे. यात्री अपनी सुविधानुसार स्वयं की चादर आदि ला सकते हैं.

यह ट्रेन भुवनेश्वर रेलवे स्टेषन के मास्टर कैंटीन ओर स्थित प्लेटफॉर्म नंबर एक से खुलेगी. यात्रियों से अनुरोध है कि वे ट्रेन निर्धारित प्रस्थान समय से 90 मिनट पहले मास्टर कैंटीन की ओर स्थित प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंच जायें. केवल कन्फर्म सीट वाले यात्रियों को ही स्टेशन प्लेटफॉर्म में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. ट्रेन में चढ़ने से पहले प्रत्येक यात्री को स्वास्थ्य जांच करानी होगी.

केवल वैसे यात्रियों को यात्रा की छूट मिलेगी, जिनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं मिलेंगे. सभी यात्रियों को स्वच्छता कारणों से यात्रा के दौरान स्वयं का हैंड सेनिटाइजर/साबुन/चेहरा ढंकने के लिए कपड़ा या मास्क आदि साथ में रखने की सलाह दी जाती है.कहा गया है कि कम मात्रा में सामान लेकर चलें, क्योंकि संभव है कुली आदि की सुविधा उपलब्ध न हो. नई दिल्ली या भुवनेश्वर पहुंचने पर यात्रियों को स्थानीय राज्य सरकार द्वारा यात्रियों के लिए निर्धारित स्वास्थ्य नियमों का पालन करना होगा.

Share this news

About desk

Check Also

नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज

पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *