डोडा। जम्मू संभाग के डोडा जिले के परमाज में दो संदिग्धों के देखे जाने की जानकारी मिलने के बाद से ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस और सेना और अन्य सुरक्षाबल जंगली क्षेत्र का चप्पा-चप्पा खंगालने में लगे हुए हैं।
एसएसपी डोडा जावेद इकबाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि परमाज क्षेत्र में दो संदिग्धों को देखा गया है। उसके तुरंत बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। एहतियात के लिए डोडा पुलिस ने परमाज में संपर्क मार्ग पर यातायात को भी कुछ समय के लिए निलंबित किया गया। फिलहाल अभी तक कोई संदिग्ध हरकत दिखाई नहीं दी है।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
