श्रीनगर। श्रीनगर स्थित 15 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान सीमा पर स्थिति स्थिर है। कश्मीर में स्थिति को स्थिर रखने के लिए संबंधित सुरक्षा एजेंसियां सभी कदम उठाए जा रहे हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल घई जनरल बिपिन रावत स्टेडियम बारामुल्ला में कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए आयोजित एक समारोह के मौके पर मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। राजीव घई ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में हाल ही में हुए ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा संगठन के दो शीर्ष कमांडर मारे गए थे। राजीव घई ने कहा कि हर सफल ऑपरेशन सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक प्रगति है।
विदेशी आतंकवादियों के बारे में पुलिस महानिदेशक डीजीपी आरआर स्वैन के बयान पर राजीव घई ने कहा डीजीपी ने विदेशी आतंकवादियों की तथ्यात्मक संख्या बताई है और संबंधित सुरक्षा एजेंसियां स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
