मुंबई। नासिक जिले के पिंपलगांव के शिरसगांव के एक खेत में मंगलवार को दोपहर वायु सेना का लड़ाकू विमान सुखोई-30 क्रैश हो गया है। समय रहते विमान के दोनों पायलट पैराशूट की मदद से बाहर निकल गए, जिससे दोनों बाल-बाल बच गए हैं। वायु सेना का बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और विमान में लगी आग को बुझाने का काम जारी है। पिंपलगांव के शिरसगांव इलाके में एक खेत में कोई नहीं था, इसलिए इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
नासिक में शिरसगांव इलाके में एक खेत में दोपहर करीब 12 बजे वायु सेना का लड़ाकू विमान सुखोई-30 अचानक क्रैश हो गया। इस हादसे में विमान क्रैश होने के बाद दो टुकड़ों में बंट गया और विमान में आग लग गई। घटनास्थल पर फिलहाल धुआं फैला हुआ है। दुर्घटनास्थल पर क्रैश विमान को देखने के लिए नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। दुर्घटना का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है। वायु सेना फिलहाल हादसे की जांच कर रही है। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि तकनीकी खराबी के कारण विमान क्रैश हुआ है।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
