चंडीगढ़। चंडीगढ़ लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन को कड़े मुकाबले में 3613 मतों से हरा दिया है। चंडीगढ़ में आज हुई मतगणना के दौरान मनीष तिवारी पहले चरण से ही बढ़त बनाए हुए थे। आठ चरणों की मतगणना के दौरान मनीष तिवारी दस हजार वोटों से अधिक के अंतर से आगे चल रहे थे, लेकिन नौवें चरण की मतगणना के दौरान मनीष तिवारी की बढ़त गिरनी शुरू हो गई।
कुल 15 चरणों की गणना के दौरान मनीष तिवारी के मतों का अंतर कम होना शुरू हो गया, लेकिन अंतिम चरण की गणना में तिवारी ने संजय टंडन को हरा दिया। मनीष तिवारी इससे पहले आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कुल 19 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से 17 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है।
साभार – हिस