पुलवामा। पुलवामा जिले के नेहामा इलाके में मुठभेड़ स्थल पर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी रूक गई है। जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे, उसमें गोलीबारी के दौरान आग लग गई है। हालांकि, मुठभेड़ स्थल पर तलाशी अभियान जारी है।
इससे पहले सुरक्षा बलों को जिले के नेहामा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली तो पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान जैसे ही तलाशी दल संदिग्ध स्थान पर पहुंचा तो इलाके में छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
ऐसा माना जा रहा था कि सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाला लश्कर का आतंकवादी कमांडर रियाज डार अपने साथियों के साथ मुठभेड़ में फंसा हुआ है। क्षेत्र में अभियान फिलहाल जारी है।
साभार – हिस